Grand Palace Bangkok

10 दिन में थाईलैंड घूमने के लिए यह रही पूरी जानकारी

(Last Updated On: March 5, 2024)

थाईलैंड घूमने (Thailand trip) की तमन्ना हर किसी की होती है। जब भी आप दक्षिण पूर्व एशिया (South east Asia) के देशों की यात्रा की बात करते हैं तो सबसे पहले थाईलैंड (Thailand) का नाम दिमाग़ में ज़रूर आता है।

कई भारतीय विदेश यात्राओं की ‘विश लिस्ट’ में थाईलैंड को इसलिए भी तरजीह देते हैं क्योंकि कम खर्च पर विदेश यात्रा का भरपूर लुत्फ़ आपको यहाँ मिल जाता है। आज जानेंगे क्या है best 10 days itinerary for trip to Thailand और कौन सी थाईलैंड में घूमने की बेहतरीन जगहें (Places to visit in Thailand)

थाईलैंड में घूमने के लिहाज़ से अच्छी-ख़ासी विविधता भी देखने को मिलती है। यहाँ आपको बेहद खूबसूरत समुद्री किनारे तो देखने को मिलते ही हैं, साथ ही पहाड़ी इलाक़ों की भी कमी नहीं है।

अगर आपकी आर्किटेक्चर में हैं तो भी आपके लिए विकल्प हैं और अगर आप वाइल्ड लाइफ़ में रुचि रखते हैं तो यहाँ नैशनल पार्क भी बहुतेरे हैं।

वॉटर स्पोर्ट्स, ट्रेकिंग, स्नोर्कलिंग , सफ़ारी, सी क्रूज़, नाइट पार्टी आप नाम लीजिए और थाईलैंड आपके यात्री मन की सभी इच्छाओं को पूरा करने के ठिकानों से भरा हुआ है। 

तो अगर आप आप भी इस बार थाईलैंड घूमने का मन बना रहे हैं (Planning to visit Thailand) तो यह लेख आपके लिए ही है। इस लेख में मैं आपको थाईलैंड  के वीज़ा, करेंसी, यातायात, और अपनी थाईलैंड यात्रा के अनुभव के आधार पर थाईलैंड में घूमने की जगहों के बारे में जानकारी दूँगा।

तो आइए पहले जानते हैं थाईलैंड घूमने से जुड़ी कुछ ज़रूरी बातों को और फिर देखते हैं आपकी पहली थाईलैंड ट्रिप के लिए बेस्ट आइटनरेरी की जानकारी । (Best itinerary for 10 days trip to Thailand)

इस ब्लॉग में पढ़ें

थाईलैंड घूमने जाने से पहले जानने लायक ज़रूरी बातें

 

  • थाईलैंड के लिए वीज़ा ऑन अराइवल (Thailand visa)

थाईलैंड के लिए आपको वीज़ा ऑन अराइवल की सुविधा मिलती है यानी आप थाईलैंड पहुँचकर इमिग्रेशन से पहले वीज़ा बनवा सकते हैं। आपको पहले ही वीज़ा बनाने की अनिवार्यता नहीं है।

हालांकि पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए यह सलाह ज़रूर दी जाती है कि आप अपने देश में ही वीज़ा अप्लाई कर लें ताकि आप पहुँचने के बाद लम्बी क़तारों से बच सकें। वीज़ा ऑन अराइवल की फ़ी क़रीब बाईस सौ भात है। अब थाईलैंड पास (Thailand Pass) की बाध्यता को ख़त्म कर दिया गया है जो कोविड के दौरान ज़रूरी था।

 

  • थाईलैंड की करेंसी (Thailand Currency)

Thai Baht
Thai currency Baht in Thailand

थाईलैंड की करेंसी भात (Thai Baht) है जो भारतीय रुपयों में क़रीब ढाई गुना महँगी है यानी 1 भात की कोई चीज ख़रीदने के लिए आपको क़रीब ढाई रुपए खर्च करने होंगे। सलाह दी जाती है कि यह करेंसी आप पहले ही एक्सचेंज करके ले जाएं।

इसके लिए आपके शहर में करेंसी एक्सचेंज के सुविधा केंद्र मिल जाएँगे। आप अगर भात के साथ-साथ कुछ रुपयों को डॉलर में भी एक्सचेंज करके साथ ले जाएं तो बेहतर रहेगा।

आप चाहें तो फॉरेक्स कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। उसके चार्ज और प्रयोग की शर्तें पहले से ही पता कर लें। एयरपोर्ट में एक्सचेंज करने से बचें क्योंकि वहाँ आपको एक्सचेंज रेट अच्छे नहीं मिलेंगे। 

 

  • थाईलैंड के लिए ज़रूरी पैकिंग लिस्ट (What to pack for Thailand)

याद रखिए आप एक गरम देश में जा रहे हैं जहां आपको कभी तपती रेत पर समुद्री किनारों में घूमना होगा तो कभी, समुद्री यात्राएँ करनी होंगी और छोटी-मोटी हाइकिंग भी इस ट्रिप में शामिल रहेगी ही। इसलिए ये लिस्ट आपके बड़े काम आएगी।

पासपोर्ट और पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ़ ज़रूर रखें। इमिग्रेशन के वक्त आपको इनकी ज़रूरत पड़ेगी। एयर टिकिट, वैक्सीन सर्टिफ़िकेट, होटल बुकिंग वग़ैरह के प्रिंट आउट की दो तीन कॉपी रख लें। एक पेन ज़रूर रखें जो आपको डॉक्युमेंट फ़िल करने में काम आएगा। इसके अलावा इमिग्रेशन के वक्त आपको क़रीब 2200 Baht प्रति व्यक्ति का शुल्क देना होगा जो थाई करेंसी में ही देना होगा।   

सन ग्लास, सन स्क्रीन लोशन, हैट/कैप, शॉर्ट्स, हल्की टी-शर्ट्स, वॉटर प्रूफ़ फ़ोन कवर, वॉटर प्रूफ़ बैग, बीच टावल, बीच स्लिपर, डे-बैग, हाइकिंग शूज़, पानी की बोतल, रोज़मर्रा के लिए ज़रूरी टॉलेटरी, यादों को सहजने के लिए कैमरा जैसी चीज़ें ज़रूर रख लें। बारिशों और धूप के लिए तो छाता और रेन कवर भी रख लें। 

थाईलैंड में धार्मिक जगहों पर घूमने जाने के लिए पुरुष और महिलाओं दोनों को ही पहनावे का ध्यान रखना पड़ता है। ख़ासकर अगर आप शॉर्ट्स और स्लीवलेस कपड़ों में इनके परिसर में प्रवेश नहीं कर पाएँगे। इसलिए अपने साथ दुपट्टा और फूल स्लीव के कपड़े ज़रूर रखें।  

 

  • थाईलैंड जाने की फ़्लाइट (Flights for Thailand)

Thailand Flight

अगर आप एडवांस में प्लान कर लें तो थाईलैंड की टिकिट आपको सस्ती मिलेंगी। दिल्ली जैसे शहर से आम तौर पर दस से पंद्रह हज़ार रुपए में आपको बैंकॉक जैसे शहर के लिए एक साइड की टिकिट मिल जाएगी। टिकिट की क़ीमतों पर नज़र बनाए रखें तो कई बार ऑफ़र के साथ इतने में आपको आने-जाने दोनों की टिकिट भी मिल जाएँगी। 

 

  • थाईलैंड के लिए सिम कार्ड (Thailand Sim cards)

घूमते हुए फ़ोन कनेक्टिविटी और इंटरनेट की सुविधा बेहद ज़रूरी है। इसके लिए आपको इमिग्रेशन के बाद थाईलैंड के एयरपोर्ट पर ही बूथ मिल जाएँगे जहां से आप आठ सौ से हज़ार रुपए में अच्छे-ख़ासे डेटा पैक के साथ दस से पंद्रह दिन की वेलीडिटी वाले सिम ख़रीद सकते हैं।   

  • थाईलैंड में घूमने के लिए ट्रांसपोर्ट (Transport in Thailand)

James Bond Islands walk
View form other corner of James Bond Islands in Thailand

थाईलैंड के बड़े शहर जैसे बैंकॉक, फुकेत, पटाया, चियांग माई, चियांग राई आपस में फ़्लाइट से कनेक्टेड हैं। आप चाहें तो ट्रेन और बस से भी यात्रा कर सकते हैं। क्राबी, कोफ़ंगम, को फ़ी फ़ी जैसे द्वीपों पर जाने के लिए आपको क्रूज़ का इस्तेमाल करना होगा जो प्राइवेट और शेयरिंग दोनों तरीक़ों में उपलब्ध रहते हैं।

ज़्यादातर जगहों पर आप स्कूटी और कार किराए पर ले सकते हैं। स्कूटी के लिए चार से पाँच सौ रुपये प्रतिदिन में और कार के लिए पंद्रह सौ रुपए प्रतिदिन के आस-पास का किराया आपको देना होगा। कैब और स्थानीय टुक-टुक भी उपलब्ध हैं हालांकि ये आपको अपेक्षाकृत काफ़ी महँगे पड़ सकते हैं।

ग्रैब ऐप के ज़रिए आप कैब बुक कर सकते हैं। वैसे स्थानीय बोल्ट ऐप से बुकिंग ज़्यादा सस्ती पड़ती हैं। कम दूरी के लिए मोटर बाइक और स्कूटी की सुविधा भी है जिनमें मौजूद ड्राइवर आपको पचास से सौ भात में आपकी मंज़िल तक पहुँचा देंगे।


थाईलैंड सीरीज़ के व्लॉग देखें (Thailand Vlog)


थाईलैंड के लिए दस दिन की आइटनरेरी (Best 10 Days Itinerary for tip to Thailand )

 

यह आइटेनरेरी मेरी दस दिन की यात्रा पर आधारित है। आपकी आइटनरेरी इस बात पर निर्भर कर सकती है कि आपको पार्टी करना पसंद है या बीच में सुकून से बैठना, आपको ट्रैक्स ज़्यादा करने हैं या फिर वाइल्ड लाइफ़ देखने जाना है।

लेकिन अगर आप थाईलैंड पहली बार घूमने जा रहे हैं तो मेरी सलाह आपको इन जगहों पर घूमने की ज़रूर रहेगी। 

 

10 दिन में थाईलैंड घूमने के लिए बेस्ट प्लान (Best places to visit in Thailand in 10 days)

 

पहला दिन 

Thailand trip day 1 : दिल्लीबैंकॉक (Delhi to Bangkok)

Bangkok airport
Suvarnbhumi airport Bangkok

बैंकॉक में घूमने के लिए (Places to visit in Bankok) बहुत कुछ है। सुबह सुबह बैंकॉक पहुँचकर आप मध्याह्न तक अपने होटल में सेटल हो सकते हैं। फिर क़रीब तीन घंटों में लोकल स्काई ट्रेन और क्रूज़ की मदद से आप इन तीन जगहों पर घूमने जा सकते हो

  •  ग्रांड पैलेस (Grand Palace)
  • वट अरुण (Wat Arun)
  • वट फ़ो (Wat pho) 

इसके बाद शाम के वक्त आइकन सियाम की चमक-धमक देख सकते हैं। रात के वक्त नाइट क्रूज़ का लुत्फ़ लेते हुए झिमिलाती रोशनियों में डूबे शहर की छटा निहार सकते हैं। यहाँ डिनर करके आप होटल लौट सकते हैं और आराम से सोने जा सकते हैं। 

 

दूसरा दिन

बैंकॉकआयुथायाफ़्लोटिंग मार्केटनाइट मार्केट

Thailand trip day 2 : Bangkok and around

 

Bangkok grand palace
Bangkok grand palace

बैंकॉक से आप आयुथाया (Ayuthaya Bangkok) जाकर आप वहाँ की प्राचीन राजधानी देख सकते हैं। रास्ते में अनोखी फ़्लोटिंग मार्केट (Floating Market Bangkok) में घूम सकते हैं। इस ट्रिप के लिए आपको सुबह जल्दी निकलना होगा। अपने बजट के हिसाब से आप प्राइवेट या शेयर्ड टूर ले सकते हैं।

आमतौर पर सुबह-सुबह मिनी बस आपको होटल से पिक कर लेती है जो दिन भर की यात्रा के बाद शाम तक आपको होटल वापस छोड़ देती है। लौटकर कुछ देर आराम करके आप बैंकॉक की नाइटलाइफ़ का आनंद ले सकते हैं जिसमें बीयर-बार, गो-गो बार से लेकर एडल्ट इंटरटेनमेंट के लिए नाना प्लाज़ा जैसी जगहें तक शामिल हैं।

लेकिन अगर आप इसमें रुचि ना रखते हों या परिवार के साथ हों तो आप चातुचक वीकेंड मार्केट जा सकते हैं जो एशिया की सबसे बड़ी बाज़ार में शुमार है।  

 

तीसरा दिन 

Thailand trip day 3 : बैंकॉकपटाया (Bangkok to Pattaya)

Pattaya Beach
Pattaya Beach, Thailand

पटाया सेक्स टूरिज़म के लिए कुख्यात ज़रूर है लेकिन यहाँ आकर आप बीच के किनारे एक सुंदर शाम बिता सकते हैं। आप चाहें तो पटाया घूमने के लिए  टूर बुक कर सकते हैं।

पटाया में घूमने की जगहें ये रही (Places to visit in Pattaya) 

  • पटाया बीच,
  • सेंक्चुरी ऑफ़ ट्रूथ,
  • फ़्लोटिंग मार्केट
  • बिग बुद्धा टेम्पल
  • बीच रोड 

 रात को बीच किनारे किसी कैफ़े में सुस्ता सकते हैं। 

 

चौथा दिन

Thailand trip day 4 : पटायाकोरल आईलैंड और वॉकिंग स्ट्रीट (Pattaya beaches)

Pattaya Walking street
Pattaya Walking street Thailand

इस दिन आप पटाया के पास मौजूद कोरल आइलैंड (coral island Pattaya) की यात्रा पर जा सकते हैं। पटाया पीयर से आप को लार्न के लिए शेयर्ड  बोट ले सकते हैं। अगर आप टूर बुक करके जाएँगे तो आपको जेट स्की और बनाना बोट सरीखे रोमांचक अनुभव भी मिलेंगे।

सुंदर आइलैंड पर पूरा दिन बिताकर आप शाम चार बजे तक वापस लौट सकते हैं। रात को आप पटाया की वॉकिंग स्ट्रीट (Pattaya Walking street) में पब क्रॉल पर जा सकते हैं। या फिर नाइट मार्केट्स में घूम सकते हैं। 

 

पाँचवा दिन 

Thailand trip day 5 : बैंकॉकफुकेत (Bangkok to Phuket)

View of Phuket
View of Phuket from Big Buddha, Thailand

अगली सुबह आप फुकेत के लिए निकल सकते हैं। पटाया से सीधी फ़्लाइट भी हैं और आप करीब दो घंटे में बैंकॉक पहुँचकर वहाँ से भी फ़्लाइट ले सकते हैं।

फुकेत में घूमने के लिए (Places to visit in Phuket) इतना कुछ है कि आपको दिन कम पड़ जाएँगे।

दिन तक फुकेत पहुँचकर आप कुछ देर होटल में आराम कर सकते हैं। फुकेत में कई बीच हैं जिनमें से किसी एक बीच पर एक अच्छी शाम बिता सकते हैं। ये बीच हैं (Beaches of Phuket)

  • काटा बीच फुकेत (Kata beach Phuket)
  • कमला बीच फुकेत (Kamala beach Phuket)
  • कैरोन बीच फुकेत (Karon beach Phuket)
  • पटोंग बीच फुकेत (Patong beach Phuket)
  • रवाई बीच फुकेत (Rawai beach Phuket)

काटा, कैरोन, कमला जैसे बीच के पास नाइट मार्केट लगती हैं जहां आप खरीदारी और खाने का लुत्फ़ ले सकते हैं।

पटोंग बीच (Patong Beach Phuket) के पास मौजूद पटोंग मार्केट अडल्ट इंटरटेनमेंट (Sex tourism Thailand) के लिए दुनियाभर में मशहूर है। आप यहाँ के बार, क्लब वग़ैरह भी चैकआउट कर सकते हैं। 

 

छटा  दिन

Thailand trip day 6 : फुकेतबीच टूरनाइट मार्केट (Phuket beaches and night market)

Bangla road Thailand

फुकेत में एक सिरे से कई बीच हैं। रवाई, काटा, कैरोन, पटोंग, कमला, फ़्रीडम, काटा नोई, सूरिन, बैंगटाओ ये कुछ मशहूर बीच हैं जिनमें से कुछ बीच आप दिन भर में कवर कर सकते हैं।

ये एक दूसरे से पंद्रह मिनट से लेकर घंटे भर की दूरी में हैं तो आप बीच हॉपिंग का मज़ा ले सकते हैं। रात को किसी नाइट मार्केट में खाने और संगीत का मज़ा ले सकते हैं।  

 

सातवाँ दिन 

Thailand trip day 7 : फुकेतसिटी टूर नाइट मार्केट (Phuket city tour)

Big Buddha Phuket Thailand
big Buddha is a famous place in Phuket, Thailand.

फुकेत में घूमने की कई जगहें हैं (Places to visit in Phuket)। इस डे टूर में आप इन जगहों पर जाएँगे

  • काथू गाँव (Phuket village tour)
  • वट चेलोंग (Wat kalong Phuket)
  • बिग बुद्धा (Big Buddha Phuket)
  • ओल्ड टाउन (Phuket Old town)
  • चिल्वा नाइट मार्केट (Chillva night market Phuket) 

आप काथू नाम के गाँव में एलीफ़ेंट सफ़ारी का आनंद ले सकते हैं। आसपास के गाँवों में जाकर काजू के खेती और विलेज लाइफ़ देख सकते हैं। 

यहाँ से आप यहाँ के मशहूर वट चेलोंग जा सकते हैं जिसकी इमारत देखने लायक है। चीनी हमले से स्थानीय थाई जनता की रक्षा करने वाले बौद्ध भिक्षुओं की याद में बना यह वट बहुत आकर्षक है। 

वट चेलोंग के बाद आप बिग़ बुद्धा देखने का सकते हैं।

पहाड़ी पर बनी इस जगह पर बुद्ध की एक विशाल मूर्ति है जो बहुत आकर्षक है। यहाँ के अहाते से आप अंडमान सागर के साथसाथ फुकेत और आसपास की जगहों के बेहद सुंदर नज़ारे देख सकते हैं। यहाँ सूर्यास्त के खूबसूरत नज़ारे देखने के बाद आप फुकेत ओल्ड टाउन ज़ा सकते हैं, जहां की लाइटिंग और स्थापत्त्य देखने लायक है। 

रात के वक्त आप चिल्वा नाइट मार्केट में जाकर स्थानीय चीजों की ख़रीदारी और लोकल खाने का आनंद ले सकते हैं।

 

आठवाँ दिन 

Thailand trip day 8 : फुकेतफ़ी फ़ी आईलैंड (Phuket to phi phi islands)

Phi-Phi Don
Phi-Phi Don Phuket Thailand

फी फी आईलैंड की यात्रा में आप स्थानीय पीयर से स्पीड बोट के ज़रिए अलगअलग आइलैंड पर जा सकते हैं। आप चाहें तो ग्रूप टूर या प्राइवेट टूर बुक कर सकते हैं। दिन भर कई जगहों पर घूमकर आप शाम तक फुकेत वापस आ जाएँगे।

इस दिनभर के टूर में आपको इन जगहों पर ले जाया जाएगा (Phi Phi Island Day tour)

  • माया बे (Maya bay Thailand)
  • पी लेह लगून (Pileh lagoon Phuket)
  • वाईकिंग केव (Viking cave Phi Phi)
  • मंकी बीच (Monkey beach Phi Phi)
  • पीपी डॉन (Phi Phi don)
  • लो सामाँ बे (Lo sama Bay Thailand)
  • खाई आइलैंड (Kha Island) 

 

नवाँ  दिन 

Thailand trip day 9 : फ़ुकेतजेम्स बॉंड आईलैंड (Phuket to James bond Islands trip)

James Bond Islands
View from James Bond Islands near Phuket Thailand

फीफी आईलैंड की तरह जेम्स बॉंड आईलैंड की यात्रा के लिए भी आपको पहले से बुकिंग करानी होगी। 

जेम्स बॉंड आईलैंड टूर (James Bond Island tour) में आप इन जगहों पर घूमेंगे 

  • फ़नाक आईलैंड आइसक्रीम केव (Phanak Island – Ice cream cave)
  • होंग आईलैंड फा नगा बे (Hong Island kayaking)
  • जेम्स बॉंड आईलैंड /कोह टा पू (James Bond Island)
  • पान्यी गांव (Panyi village)
  • नाका आइलैंड (Naka Island)

 

इस यात्रा में आपको स्पीड बोट के ज़रिए फ़नाक आईलैंड में आइसक्रीम केव में घुमाया जाएगा उसके बाद होंग आईलैंड में मौजूद फा नगा बे पर आपको कयाकिंग का लुत्फ़ लेने को मिलेगा।

 यहाँ से आपको मशहूर जेम्स बॉंड आईलैंड पर ले जाएगा। इसे कोह टा पू भी कहा जाता है। 

कोह टा पू से आप आगे बढ़ेंगे और पान्यी गांव में खाने के लिए रुकेंगे। यहाँ आप मछुआरों के गाँव में भी घूमने का सकते हैं। 

इस ट्रिप के आख़िर में आपको नाका आइलैंड पर ले जाया जाएगा जहां आप समंदर किनारे सुस्ता सकते हैं या फिर समुद्र में तैराकी का मज़ा ले सकते हैं। 

दसवाँ दिन 

Thailand trip day 10 :  फुकेतदिल्ली (Bangkok to Delhi flight)

Delhi airport
Indira Gandhi internattional airport Delhi

 

अगर आपके पास कुछ और दिन हैं तो इस ट्रिप में आप क्राबी, कोफ़ंगम, चियांग माई और चियांग राई जैसी जगहों को भी शामिल कर सकते हैं। वरना आप दिल्ली लौट सकते हैं। दिल्ली की फ़्लाइट आमतौर पर चार घंटे के आस-पास की रहेगी।

आप अगर पहली बार थाईलैंड ट्रिप  (Thailand trip) पर जा रहे हैं तो उम्मीद है कि इस लेख से आपको थाईलैंड घूमने जाने का प्लान (Best places to visit in Thailand) बनाने में मदद मिलेगी। 

यह भी पढ़ें

Loading

उमेश पंत

उमेश पंत यात्राकार के संस्थापक-सम्पादक हैं। यात्रा वृत्तांत 'इनरलाइन पास' और 'दूर दुर्गम दुरुस्त' के लेखक हैं। रेडियो के लिए कई कहानियां लिख चुके हैं। पत्रकार भी रहे हैं। और घुमक्कड़ी उनकी रगों में बसती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *