अगर आप थाईलैंड जाने की योजना बना रहे हैं तो फी फी आईलैंड (Phi Phi Island tour) जाए बिना आपकी यह यात्रा कैसे पूरी हो सकती है। फी फी आईलैंड जिसे स्थानीय भाषा में पी पी आइलैंड कहा जाता है थाईलैंड के फुकेत शहर के पास एक बेहद ख़ूबसूरत द्वीप समूह है।
अपनी थाईलैंड यात्रा के प्लान में कुछ दिन आप फुकेत घूमने के लिए रख सकते हैं। उसके बाद जेम्स बॉंड आईलैंड की यात्रा कर सकते हैं। लेकिन एक दिन आप फी फी आइलैंड के लिए ज़रूर रखें।
चीयोन वानिक पीयर से मिलती है मोटर बोट (Phi Phi Island tour starting)
फुकेत से क़रीब एक घंटे की दूरी पा चीयोन वानिक पीयर है जहां से यह यात्रा शुरू होती है।
आमतौर पर आप फी फी आइलैंड की यात्रा के लिए ग्रूप टूर बुक करेंगे क्योंकि यह न केवल सस्ता पड़ता है बल्कि ज़्यादा मज़ेदार भी रहता है। ग्रूप टूर में आपको नए लोगों से मिलने का अच्छा मौक़ा मिलता है। टूर बस आपको आपके होटल से ही पिक कर लेती है। आप चाहे हैं तो सीधे पीयर पर आकर भी टूर बुक कर सकते हैं।
माया बे का सपनीला बीच (Maya Bay Phi Phi Island tour)
क़रीब घंटे भर का समुद्री सफ़र तय करने के बाद आपकी बोट माया बे पास लगा दी जाती है। जब हम वहाँ गए तो हाई टाइड चल रहा था और हमारी बोट समुद्र में हिचकोले खाते हुए यहाँ पहुँची। अगर आपको सी सिकनेस की समस्या है तो आपको थोड़ी बहुत दिक़्क़त हो सकती है लेकिन
यहाँ पहुँचकर आपकी सारी थकान मिट जाती है क्योंकि नज़ारे हैं ही इतने ख़ूबसूरत। थोड़ा सा चलकर आप माया बे पर बने बीच पर चले आते हैं जहां अंडमान सागर के साफ़ नीले पानी के सामने हरी चट्टानें इतनी खूबसूरत लगती हैं कि आपको एक बार अपनी आँखों पर भरोसा नहीं होता। यह दुनिया एकदम सपने जैसी लगती है।
इस छोटे सा बीच बेहद साफ़-सुथरा है और इसे साफ़ रखने के लिए यहाँ नहाना या तैराकी करने की साफ़ मनाही है। यहाँ के नज़ारों को तस्वीरों में उतारकर आप यहाँ से लौट आते हैं।
को फी फी ले या पी ले लगून में तैराकी (Pi leh Lagoon)
माया बे से वापस बोट आपको थोड़ी ही देर में पी ले लगून पर ले आती है। यहाँ समुद्र के बीच में बोट रोक दी जाती है और आप कुछ देर यहाँ के साफ़-सुथरे पानी में तैराकी का मज़ा ले सकते हैं। गुनगुनी धूप सेंकते हुए शांत पानी में नहाने का अपना ही मज़ा है। अगर आपको तैराकी नहीं आती तब भी लाइफ़ जैकेट जैसे सेफ़्टी गीयर के साथ आप सुरक्षित तरीक़े से तैराकी का मज़ा ले सकते हैं।
मंकी केव (Monkey cave in Phi Phi Island)
कुछ देर तैराकी का मज़ा लेने और धूप में खुद को सुखाने के बाद आप मंकी केव की तरफ़ चले आते हैं। यहाँ कुछ देर समुद्र के बीच आपकी बोट खड़ी रहती है और आप चट्टानों पर कूदते फाँदते बंदरों को देखते हैं। यहाँ इतनी दुरूह सी जगह पर ये बंदर न जाने कितनी सदियों से बसे हुए हैं। शायद यही बात पर्यटकों को आकर्षित करती हो।
को फी फी डॉन में बढ़िया खाना (Ko phi phi don Phuket)
यहाँ से बोट आपको को फी फी डॉन की तरफ़ ले आती है। यह एक सुंदर बीच है जहां अच्छी ख़ासी बाज़ार भी लगती है। कई कैफ़े और ओपन बार भी हैं जहां कॉफ़ी से बीयर तक साब मिल जाता है। वैसे यहाँ ग्रूप टूर के पैकेज के अंदर ही आपके लंच की व्यवस्था होती है। बुफ़े में वेज और नॉन वेज़ दोनों ही विकल्प रहते हैं। खाना खाने के बाद आप यहाँ की बाज़ार में टहल सकते हैं। कोई अच्छी सी आइसक्रीम खा सकते हैं। और फिर क़रीब घंटे भर में आप अपनी बोट पर वापस आ जाएँगे।
खाई नाक आइलैंड में मिटाएँ थकान (Khai nak Island Phuket)
थोड़ी देर में बोट आपको खाई नाक आइलैंड पर ले आती है। यह एक सुदूर बीच है जहां कैफ़े बने हैं। आप शैक्स में आराम से लेटकर अपनी थकान मिटा सकते हैं। चाहें तो समुद्र में तैराकी भी कर सकते हैं। खाने-पीने के तमाम विकल्प भी आपको यहाँ मिल जाएँगे।
यहाँ से क़रीब चार बजे तक आप वापस फुकेत के पीयर पर लौट आते हैं। इस तरह आपकी फी फी आइलैंड की यात्रा ( Phi Phi Island tour) पूरी होती है और आप एक ऐसी यात्रा का हिस्सा बन जाते हैं जिसे आप ज़िंदगी भर भुला नहीं पाएँगे।
थाईलैंड यात्रा से जुड़े और लेख पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
थाईलैंड के फी फी आइलैंड ट्रिप पर व्लॉग देखें