ट्रैवल करते हुए हमें बहुत सारे गैजेट्स (Travel gadgets and gear) की ज़रूरत होती है। एक ट्रैवल राइटर और ट्रैवल व्लॉगर (Travel vlogger) होने की वजह से मुझे बहुत सारी यात्राएँ करनी होती हैं। मैंने भारत में उत्तराखंड और हिमाचल से लेकर उत्तर पूर्व तक और कश्मीर से लेकर दक्षिण भारत तक कई यात्राएँ की हैं तो विदेश यात्राओं में यूरोप, थाईलैंड और वियतनाम जैसी जगहों में भी घुमक्कड़ी की है। अपनी इन सभी यात्राओं में अलग-अलग भूगोल मौसम और परिस्थितियों में इस्तेमाल होने वाले गीयर की जानकारी मैं आपको दे रहा हूँ ताकि मेरे अनुभव आपके काम आ सकें और आपको इनकी खोज में बहुत भटकना ना पड़े। सीधे एक क्लिक पर मेरे ट्राइड एंड टेस्टेड ट्रैवल रीसोर्स (My travel resources) आपको भी मिल जाएं।
कैमरा (Best camera for travel vlogging)
Nikon Z30 को मैं पिछले कुछ समय से ट्रेवल व्लॉगिंग के लिए इस्तेमाल कर रहा हूँ। अगर आप मेरी वियतनाम ट्रिप के वीडियो देखेंगे तो वो सभी इसी कैमरे से शूट किए गए हैं। यह एक लाइट वेट कैमरा है जिसे लाने ले जाने में दिक़्क़त नहीं होती। छोटे ट्राईपॉड पर भी आप इसे माउंट कर सकते हैं। किटलेंस भी अच्छा है। कलर प्रोफ़ाइल को भी आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। फ़्लिप स्क्रीन सेल्फ़ी मोड में काफ़ी हेल्पफुल रहती है। ऑटोफ़ोकस काफ़ी फ़ास्ट है। ये कुछ वजहें हैं जिससे मैं इसे रिकमंड करता हूँ।
ट्रैवल व्लॉगिंग के लिए एक एक्शन कैमरा होना हमेशा अच्छा रहता है। ख़ासकर एडवेंचर एक्टिविटी को रिकॉर्ड करने के लिए यह कैमरा मुझे सबसे अच्छा लगता है। गोप्रो के माउंट इसे रिकॉर्ड करने के लिए इम्पोसिबल सी लगने वाली एक्टिविटीज़ को भी शूट कर लेने में मदद करते हैं। इससे आपको अनोखे कैमरा एंगल तो मिलते ही हैं शूट करने में भी आसानी रहती है। इसी वजह से मैं अपनी यात्राओं में एक गो प्रो रखना पसंद करता हूँ।
माइक (Best mike for travel)
बोया का यह ब्लूटूथ एक्स्टर्नल माइक अब मैं काफ़ी समय से इस्तेमाल कर रहा हूँ। शोर वाली जगहों पर भी इससे बढ़िया रिकॉर्डिंग हो जाती है। वायरलेस होने की वजह से झंझट कम हो जाता है। दो ट्रांसमीटर होने की वजह से यह इंटरव्यू या पोडकास्ट के लिए भी बढ़िया रहता है। इसके साथ दो लेपल माइक भी मिलते हैं और चार्जिंग के लिए तीन टाइप सी केबल भी हैं जिन्हें आप किसी भी यूएसबी चार्जर से चार्ज कर सकते हैं। एक दिन भर की रिकॉर्डिंग एक बार चार्ज करके आराम से हो जाती है।अच्छी बात ये है कि फ़ोन पर भी यह इस्तेमाल हो जाता है। ऐसी कई वजहों से मैं इसे रेकमंड करता हूँ।
अगर आप अपनी यात्राओं के क़िस्से रिकॉर्ड करना चाहते हैं यहाँ अपने व्लोग में वॉइस ओवर देना चाहते हैं, या पोडकास्ट रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो यह माइक आप ले सकते हैं। मैं कुछ समय से इस माइक का इस्तेमाल कर रहा हूँ और इस बजट में इसकी क्वालिटी मुझे अच्छी लगी। यूएसबी होने की वजह से आप इसे अपने लैपटॉप पर सीधे इस्तेमाल कर सकते हैं। अलग से इसे चार्ज करने की ज़रूरत नहीं होती।
ट्रैवल बैग (Travel Bag)
रकसैक
रकसैक या बैग हाइकिंग ट्रिप्स के लिए बहुत ज़रूरी गियर है। पहाड़ों पर चढ़ते हुए या फिर बैगपैकिंग करते हुए रकसैक पे बहुत डिपेंड करता है कि आपकी जर्नी कितनी सुविधाजनक रहेगी। लगेज को मैनेज करने के लिए सही कंपार्टमेंट, ज़िप पॉकेट्स, शूज़ रखने के लिए अलग जगह, बढ़िया स्ट्रैप और बैक पैडिंग, बैग बैलैन्स करने के लिए स्ट्रैप्स और रेन प्रोटेक्शन जैसससी चीज़ें मैं अपने लिए बैग ख़रीदते वक्त ध्यान देता हूँ। इस लिहाज़ से यह बैग मुझे पसंद है। आप भी चाहें तो इसे आज़मा सकते हैं।
ट्रॉली बैग
अगर आप बड़े शहरों में या परिवार के साथ घूमने जा रहे हैं तो ट्रॉली बैग सामान रखने के लिए बेस्ट रहते हैं। ट्रेन या हवाई जहाज़ से यात्रा करते हुए ये बैग काफ़ी सुविधाजनक रहते हैं। बैग ख़रीदते हुए अच्छे और लोंग लास्टिंग टायर का ख़ास ख़याल रखना चाहिए। फ़ाइबर मटीरियल होने की वजह से ये बैग सामान को भीगने से भी बचाते है। इस लिहाज़ से सफ़ारी के बैग का ये सेट मुझे खासतौर पर पसंद है।
कैमरा बैग
अपने कैमरे के लिए ये कैमरा बैग मुझे बेस्ट लगा। इस बैग के बारे में अच्छी बात ये है इसके अंदर और बाहर कई सारे पोकेट्स हैं जिनमें आप अपना एक्सटर्नल माइक, एक्स्ट्रा बैटरी, वायर्स, मेमोरी कार्ड, एक्स्ट्रा लेंस, लेंस हुड जैसी कई चीजें रख सकते हैं। नोट्स लेने के लिए एक छोटी डायरी, पेन या फिर ज़रूरत पड़ने पर वालेट और फ़ोन जैसी चीजें भी आप आराम से रख सकते हैं। इसका स्पेस और पोकेट्स मुझे ख़ास पसंद आए।
ट्रैवल ऑर्गनाइज़र
अगर आप ट्रॉली में सामान ले जा रहे हैं और खासकर परिवार के साथ जा रहे हैं तो यह ट्रैवल ऑर्गनाइज़र आपके बहुत काम आएगा। इसमें आप ज़रूरत के हिसाब से अपना सामान व्यवस्थित कर सकते हैं, जैसे अंडरगारमेंट एक जगह, शॉक्स एक जगह, शर्ट्स-पैंट्स, टोईलेटरी/कोसम्मेटिक्स वगैरह एक जगह। इस तरह अलग-अलग बैग में व्यवस्थित करने से आपका सामान सुरक्षित रहता है और ढूँढने में भी आसानी रहती है। प्रेस किए हुए कपड़े भी इस तरह से ख़राब नहीं होते। यह मुझे बड़े काम की चीज़ लगी।
ईयर फ़ोन
ट्रैवल करते हुए अक्सर ईयरफ़ोन की ज़रूरत पड़ ही जाती है। चाहे आपको शोर वाली जगह पर नॉइज़ कैंसिलेशन की ज़रूरत हो, या किसी शांत जगह पर दूसरों को डिस्टर्ब किए बिना गाने सुनने की, ईयर फ़ोन आपके बहुत काम आते हैं। कई बार जल्दी से फ़ोन पर ही कुछ रिकॉर्ड करना चाहें तो इनका माइक भी एक्स्टेबल साउंड रिकॉर्ड कर लेता है। इन सभी लिहाज़ से मुझे बोट के ये ईयरफ़ोन अच्छे लगे। बैटरी लाइफ़ भी बढ़िया है।