इटली का रोम (Rome Italy ) यूरोप की सबसे पुरानी और लोकप्रिय घूमने की जगहों में शामिल है.
अपनी यूरोप यात्रा के आखरी पड़ाव पर, हम आ गए थे यूरोप के सबसे पुराने शहरों में से एक रोम में. रोम इटली की राजधानी है.
रोम (Rome Italy) दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक है. कहा जाता है कि जूलियस सीज़र ने रोम गणराज्य को अपने अधीन करके तानाशाही स्थापित की. 27 ईसवी पूर्व में सीज़र का उत्तराधिकारी ऑगस्टस रोमन, साम्राज्य का पहला शासक बना.
रोम ही था जहां सबसे पहले कंकरीट का इस्तेमाल शुरू हुआ. आधुनिक रोम, टाइबर नदी के किनारे बसा एक खूसबसूरत शहर है. इस वक्त हम ऐसे शहर में थे जो दुनिया की सबसे पुरानी बसावटों में से एक है. इस लिहाज़ से रोम में घूमने को लेकर उत्साह कई गुना बढ़ गया था।
इस ब्लॉग में पढ़ें
इटली के रोम में घूमने की जगहें (Places to visit in Rome Italy)
कैटल मार्केट और बोएरियम
सुबह-सुबह हम अपने होटल से निकले और चल पड़े रोम की गलियों में. बस की खिड़की के बाहर कैटल मार्केट के आस-पास का इलाक़ा था.
सामने नज़र आ रहा था बोएरियम. सेकंड सेंचुरी बीसी का यह बेहद पुराना स्ट्रक्चर, हरक्यूलस विक्टर के सम्मान में बना था. हरक्यूलस ने रोम में कॉमर्स और लाइवस्टॉक मूवमेंट की शुरुआत की थी.
कोजोसियम (Colosseum Rome Italy)
यहां से हम आ गए रोम के मशहूर कोलोसियम (Colosseum Rome Italy) में जो बड़ा ही पुराना एम्फ़िथिएटर है. जो मशहूर है अपनी ग्लेडिएटर फ़ाइट्स (Gladiator fights) के लिए.
ग्लेडिएटर हथियारबंद लड़ाके थे जिन्हें बाक़ायदा लड़ने की ट्रेनिंग मिलती थी. इस लड़ाई में हारने का अंजाम था मौत और लड़ाई का एक ही मकसद था – दर्शकों का मनोरंजन. यह दुनिया का सबसे बड़ा एम्फ़िथिएटर था जहां 50 से 80 हज़ार तक दर्शक बैठ सकते थे.
ऑल्टर ऑफ़ फ़ादरलैंड (Alter of the fatherland Roma Italy)
अब हम गुज़र रहे थे ऑल्टर ऑफ़ फ़ादरलैंड नाम की इमारत के सामने से. इस इमारत को रोम के पहले राजा एमैनयुअल 2 की याद में उनके बेटे ने बनाया था.
ट्रेवी फ़ाउंटेन (Trevi Fountain Rome Italy)
अब हम बढ़ रहे थे फ़ेमस ट्रेवी फ़ाउंटेन की तरफ. रास्ते में पलाज़ो वेनीजिया नेशनल म्यूज़ियम और लटेरेन पैलेस बिसलिका ऑफ़ सेंट जॉन को हमने क्रॉस किया और हम आ गए इस मशहूर फव्वारे ट्रेवी फ़ाउंटेन के पास.
इस फ़ाउंटेन के बारे में कहा जाता है कि अगर आपने यहां एक सिक्का उछलकर डाला तो आप रोम दुबारा ज़रूर आएँगे. दो सिक्के फेंके तो आपको रोमन पार्टनर भी मिल सकता है.
रोम की इस बेहद पॉप्युलर जगह पर आकर लोग जिलेटो का स्वाद लेना नहीं भूलते. अगर आप वाइन शौक़ीन हों तो यहां के स्टोर्स से खरीदारी करना बिल्कुल न भूलें.
दुनिया का सबसे छोटा देश : वेटिकन (Smallest country of world Vatican, Rome Italy)
इस फ़ाउंटेन के बाद हम आ गए दुनिया के सबसे छोटे देश में. वेटिकन (Vatican Rome Italy) नाम की जगह अपने में एक पूरा देश है जहां पोप का शासन चलता है. ये जगह इसाई धर्म को मानने वालों के लिए सबसे अहम जगहों में से एक है.
यहां सेंट पीटर्स बेसिलिका, सिस्टीन चैपल और वेटिकन म्यूज़ियम जैसी मशहूर साइट्स हैं जिन्हें देखने दुनिया भर से लोग आते हैं.
हम जब यहां पहुंचे तो बारिश बस होने ही वाली थी. सेंट पीटर स्क्वायर पर खड़े होकर एकदम काले आसमान के सामने बेसिलिका की इमारत बेहद शानदार लग रही थी.
इसका यह ख़ूबसूरत डोम रेनेसा पीरियड के मशहूर मूर्तिकार माइकेलएंजिलो ने बनाया है.
रोम में बीता यह दिन यूरोप यात्रा का भी आखरी दिन था. इस यात्रा में यूरोप की एक शानदार झलक तो देखने को मिल ही गयी थी.
हांलांकि देखने को अभी जाने कितना कुछ बचा रह गया था और बची रह गई थी अगली बार फिर आने की उम्मीद भी.
देखें रोम और वेटिकन पर बनाया मेरा यह व्लॉग