Majuli River Island

माजुली : सबसे बड़े नदी द्वीप का लाजवाब सफ़र

असम के माजुली को एशिया का सबसे बड़ा रिवर आइलैंड माना जाता है। पूर्वोत्तर भारत यह आईलैंड अपनी सत्र परम्परा और आदिवासी संस्कृति के लिए जाना जाता है। ब्रह्मपुत्र नदी पर बना यह द्वीप ख़ूबसूरती के मामले में भी एकदम्म अव्वल है। इस लेख में जानिए कि माजुली आख़िर क्यों है ख़ास। 

असम के माजुली की यात्रा
असम के माजुली पर उमेश पंत का यात्रावृत्तांत

Loading

शेयर करेंगे तो अच्छा लगेगा

उमेश पंत

उमेश पंत यात्राकार के संस्थापक-सम्पादक हैं। यात्रा वृत्तांत 'इनरलाइन पास' और 'दूर दुर्गम दुरुस्त' के लेखक हैं। रेडियो के लिए कई कहानियां लिख चुके हैं। पत्रकार भी रहे हैं। और घुमक्कड़ी उनकी रगों में बसती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *