नंदी हिल्स (Nandi Hills) दक्षिण भारत के बैंगलुरु के पास एक बेहतरीन पर्यटक स्थल है (Place to visit Near Bengaluru)। अगर आप ऐसी जगहों की यात्रा में रुचि रखते हों जो ऐतिहासिक महत्व की होने के साथ प्राकृतिक खूबसूरती से भी सराबोर हों तो आपको दक्षिण भारत में स्थित नंदी हिल्स की यात्रा जरूर करनी चाहिए।
इस ब्लॉग में पढ़ें
नंदी हिल्स कहाँ है
कर्नाटक के चिकबल्लापुर नाम की जगह के पास बसा, दक्षिण भारत की दक्षिणी पेन्नर, उत्तरी पेन्नर, पोन्नियार, पापाग्नि, अर्कावती और चित्रावती जैसी नदियों का यह उद्गम स्थल दक्षिण के सबसे मशहूर पर्वतीय स्थलों में से एक है।
बैंगलुरू से साठ किलोमीटर की दूरी पर मौजूद नंदी हिल्स दरअसल एक पर्वत श्रिंखला है जो नंदीगिरि, ब्रह्मगिरि, चन्नागिरि, स्कंदगिरि और हेमागिरि नाम के पर्वतों से मिलकर बनी है।
टीपूसुलतानकाक़िला
(Tipu Sultan fort)
View from Nandi Hills
कर्नाटक के चिकबल्लापुर नाम की जगह के पास बसा यह पर्वतीय इलाका टीपू सुलतान के किले के लिए अपनी ख़ास पहचान रखता है। क़रीब साढ़े चार हज़ार फ़ीट की ऊँचाई पर बसे इस क़िले के बारे में कहा जाता है कि इसकी दीवार चिकबल्लापुर ने बनाई और बाद में टीपू सुल्तान ने इसका जीर्णोद्धार किया।
कुछ समय तक यह क़िला मराठाओं के शासन में भी रहा। क़िले के दक्षिण पश्चिमी छोर पर बनी चोटी पर्यटकों के बीच ‘टीपूज़ ड्रॉप’के नाम से मशहूर है। कहा जाता है कि यहाँ से धकेलकर मृत्युदंड पाने वाले क़ैदियों को यहीं से खाई में फेंक दिया जाता था। मुख्य द्वार से आगे जंगलों के बीच बनी खूबसूरत पगडंडियों के ज़रिए आप नंदी हिल्स तक का खूबसूरत सफ़र पैदल तय करते हैं।
रास्ते में क़िले की दीवारों से आस-पास के सुंदर नज़ारे देखे जा सकते हैं। धातु के बने ट्रीहाउस भी ट्रेकिंग के दौरान आप देख सकते हैं। सूर्योदय के समय कुहासे की चादर ओढ़े इसके शीर्ष से इतने मनमोहक नज़ारे दिखते हैं कि कई बार आपको बादलों के ऊपर होने का अहसास होने लगता है।
योगनंदीश्वरऔरभोगनंदीश्वरमंदिर
उमेश पंत
उमेश पंत यात्राकार के संस्थापक-सम्पादक हैं। यात्रा वृत्तांत 'इनरलाइन पास' और 'दूर दुर्गम दुरुस्त' के लेखक हैं। रेडियो के लिए कई कहानियां लिख चुके हैं। पत्रकार भी रहे हैं। और घुमक्कड़ी उनकी रगों में बसती है।