Goa tourism

सात दिन में गोवा ट्रिप का पूरा प्लान

गोवा  (Goa places to visit) भारत के उन समुद्री इलाकों में से है जहाँ जाना तकरीबन हर भारतीय की बकेट लिस्ट में शामिल होता है. एक यात्री के तौर पर मैनें भी पांच बार गोवा की यात्रा (Goa trip) की है और हर बार यही पाया है कि गोवा घूमने के लिए आप जितनी बार भी आएं वक्त कम ही लगता है.

गोवा के बीच (beaches of Goa),  नाइट लाइफ और पुराने चर्च, घरों, मंदिरों का आर्किटेक्चर जैसे कई पहलू हैं जो इस जगह से आपको कभी बोर नहीं होने देते. जिन्हें शोर-शराबा, नाच-गाना पसंद है उनके लिए भी गोवा पसंदीदा जगह है और जिन्हें शान्ति और सुकून चाहिए गोवा में उनके लिए भी जगहों की कमी नहीं है.

अगर आप गोवा जाने का मन बना रहे हैं तो यात्राकार पर आपके लिए पेश है

इस ब्लॉग में पढ़ें

सात दिन में गोवा घूमने की आइटेनरेरी ( 7  Days itinerary for Goa trip)

गोवा घूमने की जगहों (Goa places to visit) की जानकारी से पहले यह जानना ज़रूरी है कि गोवा पहुँचते कैसे हैं. इसलिए सबसे पहले मैं आपको गोवा पहुँचने की जानकारी दे देता हूँ.

Goa places to visit

गोवा कैसे पहुंचें (How to reach Goa)

 

फ्लाइट से गोवा (Reaching Goa by flight)

आप फ्लाइट से गोवा (Goa by Flight) आ सकते हैं जो सबसे सुविधाजनक विकल्प है. गोवा में दो एयरपोर्ट (Airports in Goa) हैं.

  1. दाबोलिम एयरपोर्ट (Dabolim airport Goa)
  2. मनोहर इंटरनैशनल एयरपोर्ट (Manohar International airport Goa)

1. दाबोलिम एयरपोर्ट (Dabolim airport Goa)

पहला एयरपोर्ट गोवा के दाबोलिम में दाबोलिम एयरपोर्ट है. दाबोलिम एयरपोर्ट पर ही आपको टैक्सी मिल जाएँगी जो करीब एक घंटे में आपको साउथ गोवा और 40 मिनट में नार्थ गोवा ले आती हैं.

2. मनोहर इंटरनैशनल एयरपोर्ट (Manohar International airport Goa)

दूसरा एयरपोर्ट गोवा के मोपा में मनोहर इंटरनैशनल एयरपोर्ट है. मोपा के एयरपोर्ट से साउथ गोवा करीब आधे घंटे में पहुंचा जा सकता है. मोपा से साउथ गोवा पहुँचने में सवा घंटे से डेढ़ घंटे का वक्त लगता है.

 

Goa airport

ट्रेन से गोवा (Reaching Goa by train)

आप देश के बड़े शहरों से सीधे ट्रेन के ज़रिये भी गोवा पहुँच सकते हैं. गोवा में दो रेलवे स्टेशन हैं मारगांव और वास्को डी गामा रेलवे स्टेशन. दोनों ही रेलवे स्टेशन से आप करीब एक घंटे में गोवा के मुख्य आकर्षणों तक पहुँच सकते हैं.

 

बस से गोवा (Reaching Goa By bus)

गोवा के लिए तमाम बड़े शहरों से ओवारनाईट बस चलती हैं. जिनमें सीटर/स्लीपर इसी बस भी शामिल हैं. आप चाहें तो सड़क मार्ग से भी आसानी से गोवा पहुँच सकते हैं.

 

गोवा एयरपोर्ट/रेलवे स्टेशन से टैक्सी (Taxy from Goa airport of Railways station)

गोवा एयरपोर्ट से टैक्सी का किराया 1200 से 1500 रूपये तक है. एयरपोर्ट के एग्जिट गेट से बाहर ही प्रीपेड टैक्सी की सुविधा आपको मिल जाती है. रेलवे स्टेशन से भी 800 से 1000 रूपये के बीच आपको टैक्सी मिल जाती है.

 

गोवा में घूमने का प्लान कैसे बनाएं (How to make Plan for your Goa trip)

गोवा में हर यात्री के मिज़ाज के हिसाब से घूमने की जगहें हैं. चाहे आपकी रूचि पार्टी, नाइटलाइफ़ में हो चाहे आप सुकून की तलाश में हों, चाहे आप एडवेंचर के शौक़ीन हों या फिर आपको आर्किटेक्चर में इन्ट्रेस्ट हो, गोवा किसी भी रूचि पर्यटक को निराश नहीं करता. शायद यही वजह है कि यह देशी-विदेशी हर यात्री की ट्रेवल विशलिस्ट में शामिल होता है.

 

गोवा में घूमने की जगहें (Goa places to visit)

Goa places to visit 2

 

गोवा में घूमने की जगहों को आप इन हिस्सों में बाँट सकते हैं

 

नार्थ गोवा (North Goa)

जो पर्यटक पहली बार गोवा जाते हैं वो अक्सर अपनी शुरुआत नार्थ गोवा से ही करते हैं. यहाँ के बीच में अच्छी खासी चहल पहल रहती है और यहाँ के बार, क्लब, बीच शैक्स देर रात तक गुलज़ार रहते हैं. पर्यटकों के बीच ज़्यादा मशहूर होने के कारण यहाँ भीड़-भाड़ बहुत देखने को मिलती है, लेकिन गोवा की असली स्पिरिट को महसूस करना हो तो नार्थ गोवा एक बार आना ज़रूर बनता है.

 

साउथ गोवा (South Goa)

साउथ गोवा के बीच आमतौर पर शांत रहते हैं, यहाँ आपको भीडभाड कम देखने को मिलती है. देर रात तक पार्टी का माहौल यहाँ आपको ज़्यादा देखने को नहीं मिलता. लेकिन समंदर किनारे सुकून से बैठकर सनराइज़ और सनसेट का मज़ा लेना हो तो साउथ गोवा आपके लिए है. यहाँ आकर गोवा का एक अलग रंग देखने को मिलता है.

 

ओल्ड गोवा (Old Goa)

गोवा का इतिहास काफी उथल-पुथल भरा रहा है. यहाँ की इमारतों में लम्बे समय तक रहे पुर्तगाली शासन का प्रभाव आज भी देखने को मिलता है. ओल्ड गोवा आकर आपको यहाँ के इतिहास की झलक देखने को मिलती है. यहाँ के पुराने चर्च और इमारतों में आपको गोवा की ऐतिहासिक विरासत जानने का मौक़ा मिलता है. अगर आप ऐसे यात्री हैं जो जगहों के इतिहास, संस्कृति जानने में रूचि रखता है तो आपको ओल्ड गोवा ज़रूर आना चाहिए.

अब आप गोवा के बारे में मोटा-मोटा जान गए होंगे तो अब आप अपना गोवा का प्अलान बनाने के लिए एकदम तैयार हैं.  अब जान लेते हैं क्या हो सकती है  आपकी –

 

गोवा ट्रिप की 7 दिन की आइटेनरेरी (7 days Itinerary for Goa trip)

गोवा ट्रिप की शुरुआत आप नार्थ गोवा से कर सकते हैं. गोवा का यह इलाका अपने शानदार बीच, चहल-पहल, नाईट लाइफ, पार्टी वगरह के लिए बहुत मशहूर है. यह खासकर भारतीय पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है.

 

नार्थ गोवा में घूमने की जगहें (North Goa places to visit)

 

गोवा में पहला दिन (Day 1 in Goa)

आप अपनी गोवा ट्रिप की शुरुआत नार्थ गोवा से कर सकते हैं. पहले दिन आप बागा बीच के आस-पास होटल ले सकते हैं. दिन में कुछ देर आराम करने और लंच करने के बाद आप शाम के वक्त बागा बीच की तरफ़ जा सकते हैं.

  • बागा बीच
  • केलेंगुट
  • अंजुना बीच

 

बागा बीच (Baga Beach Goa)

बागा बीच पर समुद्र की लहरों को निहारते हुए आप सूर्यास्त की प्रतीक्षा कर सकते हैं. सनसेट का यह नज़ारा बेहद शानदार होता है. बीच बैड पर बैठकर, डूबते सूरज की छटाओं के बीच आती-जाती लहरों को देर तक तकते रहने का यह अहसास बेहद खूबसूरत होता है. यहाँ आप अपने मन मुताबिक़ जूस, बीयर, कॉकटेल और साथ में सीफूड या स्नैक्स का लुत्फ़ ले सकते हैं.

खूबसूरत सनसेट देखने के बाद आप बागा बीच और उसके आस-पास की नाईट लाइफ़ का लुत्फ़ ले सकते हैं.

 

टीटोज़ लेन (Tito’s Lane Goa)

बागा मार्केट के पास बनी टीटोज़ लेन शाम ढलते ही गुलज़ार हो उठती है. अगर आपकी रूचि बार, क्लब्स और पब्स में है तो आप गोआ की टीटोज़ लेन जाएंगे ही. यहाँ बाज़ार के बीच से एक गली बागा बीच की तरफ़ जाती है.

इसी गली को यहाँ के मशहूर क्लब-बार टीटोज़ की वजह से टीटोज़ लेन नाम दे दिया गया है. इस गली में एक के बाद एक कई सारे पब, बार और क्लब हैं. जहाँ बजता तेज़ संगीत आपको दूर से ही सुनाई दे जाएगा. यहाँ नाच-गाना और मस्ती देर रात तक चलती रहती है.

इसी गली के आख़री छोर पर बागा बीच है जहाँ रात को रंग बिरंगी रोशनियों में सजे कैफ़े देर रात तक खुले रहते हैं.

 

गोवा में  दूसरा दिन (Day 2 in Goa)

  • केलेंगुट
  • अंजुना बीच
  • वैगेटर बीच

 

केलेंगुट बीच गोवा (Calangute Beach Goa)

आप सुबह सुबह केलेंगुट बीच पर आकर सनराइज़ के नज़ारे देख सकते हैं. लोग इस वक्त यहाँ मोर्निंग वाक करते हुए, टहलते हुए आपको दिख जाएंगे. स्थानीय लोग मछलियाँ, सीफूड पकड़ते हुए नज़र आएँगे. समुद्र की शांत लहरें सुबह के वक्त आपको बहुत सुकून देंगी और इस वक्त आपको बीच पर ज़्यादा भीड़ भी नहीं मिलेगी.

दिन के वक्त गोवा में काफ़ी गर्मी रहती है इसलिए आप चाहें तो अपने होटल में आराम कर सकते हैं. पूल में मस्ती कर सकते हैं. फिर लंच करने के बाद शाम के वक्त अंजुना बीच की तरफ़ जा सकते हैं.

 

अंजुना बीच गोवा (Anjuna Beach Goa)

अंजुना बीच के पास आर्टजुना नाम का एक बढ़िया कैफ़े है. आप चाहें तो यहाँ भी लंच कर सकते हैं.

 

वैगेटर बीच गोवा (Vagator beach Goa)

Vagator beach Goa

 

शाम ढलने से पहले सूर्यास्त के नज़ारे देखने के लिए आप वैगेटर बीच जा सकते हैं. यहाँ की चट्टानों के बीच से ढलते हुए सूरज को देखना और फिर दिन ढलने तक किनारे बैठकर सीब्रीज का मज़ा लेना एक अलग ही अनुभव है.

 

तिब्बती मार्केट (Tibetan Market Goa)

रात को आप चाहें तो टीटोज़ लेन में आकर गोवा की रंगीनियत का लुत्फ़ ले सकते हैं या फिर पास ही मौजूद तिब्बती मार्केट भी जा सकते हैं. इसी लेन के आस-पास तमाम कैफ़े और होटल वगैरह हैं जहाँ आप रात का खाना खाकर अपने होटल लौट सकते हैं.

 


भारत के इन समुद्री किनारों पर भी लेख देखें

 

हरिहरेश्वर और श्रीवर्धन का सफ़र : इन्हें कहते हैं दक्षिण का काशी

अलीबाग के आस-पास इन समुद्री किनारों पर ज़रूर घूमें

दमन में घूमने आएँ और अरब सागर के किनारे बसी पुर्तगाली विरासत देखें


 

गोवा में तीसरा दिन (Day 3 in Goa)

  • डॉल्फिन स्पोटिंग
  • अगुआडा फ़ोर्ट
  • केंडोलिम बीच
  • सिंक्रिम बीच 

 

डॉल्फिन स्पोटिंग ट्रिप गोवा (Dolphin spotting in Goa) 

गोवा में डॉल्फिन दिखाने के लिए बोट राइड के कई विकल्प हैं. आप चाहें तो अपने तीसरे दिन की शुरुआत इसी राइड से कर सकते हैं. सिंक्रिम बीच की तरफ़ जाने वाले रास्ते पर ही आपको इस राइड के लिए टिकिट काउंटर देखने को मिल जाएंगे.

डेढ़ से दो घंटे की इस राइड में अगर आप भाग्यशाली हुए तो आपको डॉल्फिन के दर्शन हो जाएंगे वरना राइड के दौरान आप आस-पास के आकर्षण देख सकते हैं. वैसे यहाँ कोको, पैलोलिम जैसे और भी बीच हैं जहाँ से आप इस तरह की राइड पर जा सकते हैं.

 

केंडोलिम बीच (Candolim Beach Goa)

इस दिन आप केंडोलिम बीच के आस-पास ब्रेकफ़ास्ट करके कुछ देर बीच पर बिता सकते हैं. आप चाहें तो दिन भर इस बीच शैक्स में गुज़ार सकते हैं.

 

अगुआडा फ़ोर्ट (Aguada fort Goa)

Aguada fort Goa

 

लंच के बाद आप अगुआडा फ़ोर्ट की तरफ़ जा सकते हैं. यह पुर्तगाली शासन में बना एक किला है जिसे पुर्तगालियों ने अपने समुद्री पोतों की रक्षा के लिए बनाया था. यहीं से नौसेना की ज़रूरतों के लिए पानी की सप्लाई भी की जाती थी. यह किला दो हिस्सों में बना है.

पहले आप अपर फ़ोर्ट जाकर इस किले के ऐतिहासिक महत्त्व को जान सकते हैं. और फिर यहाँ से आप लोअर फ़ोर्ट की तरफ़ आ सकते हैं. लोअर फ़ोर्ट से सिंक्रिम बीच के सुन्दर नज़ारे दिखाई देते हैं.

 

सिक्रिम बीच (Sinquerim beach Goa)

फ़ोर्ट परिसर से ही सीढियां उतरकर आप सिक्रिम बीच पर आ सकते हैं. इस बीच पर आराम से पसरकर आप सूर्यास्त के बेहद शानदार नज़ारे देख सकते हैं.

 

गोवा में चौथा दिन (Day 4 in Goa)

  • मेंद्रिम बीच
  • एश्विम बीच
  • मोर्जिम बीच
  • चपोरा फ़ोर्ट
  • आरम्बोल बीच

चौथे दिन आप नार्थ गोवा के कुछ कम मशहूर और शांत बीच के नाम रख सकते हैं. ये बीच ज़्यादातर विदेशी पर्यटकों की पसंद हैं और भारतीय पर्यटक यहाँ कम जाते हैं इसलिए यहाँ आपको भीड़ काफ़ी कम देखने को मिलेगी.

इनमें से कुछ मेंद्रिम, एश्विम और मोर्जिम बीच हैं. पास ही आरम्बोल बीच और चपोरा फ़ोर्ट भी हैं जहाँ आप घूमने जा सकते हैं. यह तो हुई नार्थ गोवा में घूमने की जगहों (North Goa places to visit) की बात.

 

साउथ गोवा में घूमने की जगहें (South Goa places to visit)

 

गोवा में पांचवा दिन (Day 5 in Goa trip)

अगर आप गोवा की चहल-पहल और भीड़-भाड़ से अलग, डांस, पब, क्लब के अलावा कुछ और तलाश रहे हैं तो साउथ गोवा आपके लिए एकदम मुफ़ीद है. यहाँ के शांत बीच पर आप सुकून भरे पल बिता सकते हैं. साउथ गोवा में घूमने की जगहें (South Goa places to visit) ये रही.

Colva Beach Goa

कोल्वा बीच (Colva Beach Goa)

कोल्वा बीच मुख्यतौर पर एक फिशरमैन विलेज है. यहाँ आपको गोवा के मूल निवासियों के बारे में काफ़ी कुछ जानने को मिलेगा. इसके अलावा कोल्वा बाज़ार से कई तरह की ख़रीददारी भी कर सकते हैं. यहाँ कुछ कैफ़े, बार वगैरह भी हैं जहाँ रात के वक्त आप दोस्तों के साथ मस्ती कर सकते हैं. सुबह-सुबह कोला बीच पर बिताकर आप आस-पास के बीच की तरफ़ जा सकते हैं.

 

वर्का बीच (Varca Beach Goa)

ये साउथ गोवा के कुछ कम जाने माने बीच में है लेकिन यहाँ आप एक अच्छा दिन बिता सकते हैं.

मोबोर (Mobor beach Goa)

कुछ आगे मोबोर बीच पर आप अच्छा वक्त बिता सकते हैं. यहाँ चाहें तो आप लंच भी कर सकते हैं. मोबोर के आस-पास कुछ बड़े होटल भी जहाँ आप लक्ज़री लंच का मज़ा भी ले सकते हैं. अगर आपकी स्पा या मसाज में रूचि है तो वो भी यहाँ उपलब्ध है.

बेतालबातिम बीच (Betalbatim Beach Goa)

इस दिन आप बेतालबेतिम बीच पर सूर्स्यास्त के शानदार नज़ारे देख सकते हैं. इसी बीच के कुछ आगे सनसेट बीच भी है. जैसा कि नाम से ही ज़ाहिर है यह भी अपने सनसेट के लिए काफ़ी मशहूर है.

Betalbatim beach Goa

गोवा में  छटा दिन (Day 6 in Goa)

  • कोला बीच
  • अगोंडा बीच
  • पेलोलिम

 

कोला बीच (Cola Beach Goa)

 

कोला एक अनछुआ बीच है जहाँ आपको काफ़ी शान्ति मिलेगी. जंगलों के बीच से एक कच्ची सड़क इस बीच जाती है इसलिए यहाँ पहुँचने में आपको हल्की सी मुश्किल हो सकती है. लेकिन यहाँ पहुंचकर आपको एहसास होगा कि इन नजारों के यह मुश्किल कुछ भी नहीं है. सामने समंदर और पीछे बैकवाटर के पानी से बनी झील और बीच में समुद्र तट इसे ख़ास बनाते हैं.

 

अगोंडा बीच (Agonda Beach Goa)

अगोंडा बीच साउथ गोवा के मशहूर बीच में से है. यहाँ रहने के बढ़िया इंतज़ाम भी आपको मिल जाएँगी. अपनी गोवा यात्रा में आप कुछ दिन यहाँ के बीच रिसॉर्ट्स पर भी बिता सकते हैं.

 

पेलोलिम बीच (Palolem Beach Goa)

यह साउथ गोवा में जाने वाले पर्यटकों के पसंदीदा बीच में से है. यह जगह अपने क्वालिटी टूरिज़म के लिए जानी जाती है. समंदर किनारे यहाँ आप अच्छा वक्त बिता सकते हैं.

 

 गोवा में  सातवाँ दिन (Day 7 in Goa)

  • बेसीलिका ऑफ बोम जीज़स
  • फोंटेनहास
  • रेइस मेगोस फ़ोर्ट
  • दीवार आईलैंड

यह दिन आप ओल्ड गोवा के मशहूर दर्शनीय स्थलों के लिए रख सकते हैं. यहाँ मौजूद बेसीलिका ऑफ बोम जीजस चर्च में मशहूर ममी देख सकते हैं. फोंटेनहास की पुर्तगाली इमारतों के सामने तस्वीरें खींचा सकते हैं. रेईस मेगोस फ़ोर्ट के शानदार इमारत देख सकते हैं जहाँ कभी जेल भी हुआ करती थी. इसके अलावा भी यहाँ कई कथीड्रल और इमारतें हैं जिन्हें आप घूम सकते हैं और गोवा के इतिहास के बारे में जान सकते हैं.

आप चाहें तो इस दिन दीवार आईलैंड के लिए बोट ट्रिप भी कर सकते हैं.

 

गोवा में  शेष दिन ( Some more Goa places to visit)

अगर आपके पास कुछ और दिन हैं तो आप दूधसागर फाल्स भी जा सकते हैं. जो बेहद शानदार झरना है और गोवा आने वाले पर्यटकों के बीच काफ़ी मशहूर है.

वैसे तो जो गोवा (Goa trip) एक बार आता है वो यहाँ बार बार आना पसंद करता है और गोवा में  घूमने को (Goa places to visit) इतना कुछ है कि कितना भी वक्त हो कम ही पड़ता है. लेकिन सात दिन से आठ दिन में आप गोवा का अच्छा खासा हिस्सा कवर कर सकते हैं.

 

मेरे गोवा सीरीज़ के vlog यहाँ देखें 

YouTube player

Loading

शेयर करेंगे तो अच्छा लगेगा

उमेश पंत

उमेश पंत यात्राकार के संस्थापक-सम्पादक हैं। यात्रा वृत्तांत 'इनरलाइन पास' और 'दूर दुर्गम दुरुस्त' के लेखक हैं। रेडियो के लिए कई कहानियां लिख चुके हैं। पत्रकार भी रहे हैं। और घुमक्कड़ी उनकी रगों में बसती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *