Image to resprest Indian Passport visa free countries

2025 में भारतीय पासपोर्ट पर इन देशों में करें बिना वीज़ा यात्रा 

क्या आप 2025 में विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं लेकिन वीज़ा बनाने के झंझट में नहीं पड़ना चाहते तो यह लेख आपके लिए ही है। 

ऐसे कई देश हैं जहाँ आप भारतीय पासपोर्ट पर या तो बिना वीज़ा आसानी से यात्रा (indian passport visa free countries)

कर सकते हैं, या फिर वीज़ा ऑन अराइवल की सुविधा की वजह से वीज़ा बनाने के झंझट से बच सकते हैं। तो पहले जान लीजिये क्या होती है बिना वीज़ा के यात्रा। 

 

बिना वीज़ा यात्रा क्या होती है? (What are indian passport visa free countries)

विदेश यात्रा के लिए वीज़ा एक ज़रूरी दस्तावेज़ है और भारतीय पासपोर्ट धारकों को ज्यादातर देशों में जाने के लिए वीज़ा की ज़रूरत पड़ती है।

वैसे अगर आपको विदेश यात्रा के लिए ज़रूरी एक्सेसरी का आइडिया चाहिए हो तो आप यहाँ देख सकते हैं।

आमतौर पर जिस देश के वीज़ा की आपको ज़रूरत होती है, उस देश की एम्बेसी या दूतावास वह वीज़ा जारी करता है। वीज़ा आपको यात्रा से पहले ही ले लेना होता है और देश छोड़ने से पहले और अगले देश में पहुँचने के बाद वीज़ा की जाँच की जाती है और यह प्रक्रिया वापसी के दौरान भी दोहराई जाती है। इसके लिए हवाई अड्डों पर ही इमिग्रेशन काउंटर्स बने होते हैं जहाँ आपके पासपोर्ट का सत्यापन होने के बाद ही आपकी यात्रा आगे बढ़ती है।   अलगअलग देशों का वीज़ा लेने के लिए आपको अलगअलग फ़ीस भी देनी होती है। 

लेकिन कुछ देश ऐसे हैं जहाँ भारतीयों के लिए इस प्रक्रिया की ज़रूरत नहीं पड़ती। हालांकि पासपोर्ट आपको ज़रूर चाहिए होता है। कुछ देशों में वीज़ा ऑन अराइवल  (indian passport on arrival visa countries)

या वीज़ा (E-viza for Indian Passport) की सुविधा भी होती है, जिससे प्रक्रिया और भी आसान हो जाती है।

 

<

2025 में भारतीय पासपोर्ट पर बिना वीज़ा के आप इन देशों की यात्रा कर सकते हैं (Indian Passport Visa free countries)

यहाँ नीचे उन देशों की सूची दी गई है जहाँ आप बिना वीज़ा या वीज़ा ऑन अराइवल  (Visa On arrival) के जा सकते हैं:

देश का नाम

वीज़ा की आवश्यकता

यात्रा अवधि (दिनों में)

नेपाल

वीज़ा नहीं

असीमित

भूटान

वीज़ा नहीं

असीमित

इंडोनेशिया

वीज़ा फ्री

30 दिन

मालदीव

वीज़ा ऑन अराइवल

30 दिन

श्रीलंका

वीज़ा

30 दिन

थाईलैंड

वीज़ा ऑन अराइवल

15 दिन

सेशल्स

वीज़ा फ्री (पर ट्रैवल परमिट)

90 दिन

जमैका

वीज़ा फ्री

30 दिन

सर्बिया

वीज़ा फ्री

30 दिन

मॉरीशस

वीज़ा फ्री

60 दिन

फिजी

वीज़ा फ्री

120 दिन

कतर

वीज़ा ऑन अराइवल

30 दिन

हालांकि इनमें से कुछ देशों में प्रवेश के लिए होटल बुकिंग, रिटर्न टिकट और वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाना ज़रूरी हो सकता है।

 

 यात्रा से पहले ध्यान देने योग्य बातें

  • आपके पासपोर्ट की वैधता कम से कम 6 महीने होनी चाहिए।
  • यात्रा बीमा (Travel Insurance) लेना फायदेमंद होता है। कई जगह इसे भी जांचा जा सकता है।
  • होटल और फ्लाइट बुकिंग की फ़ोटो कॉपी अपने साथ ज़रूर रखें।
  • विदेशी मुद्रा (Forex) की तैयारी पहले से करें। आमतौर पर भारत में ही करेंसी एक्सचेंज करना अच्छा रहता है। एयरपोर्ट पर अक्सर आपको एक्सचेंज रेट अच्छे नहीं मिलते यानी आपको ज़्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं।

 

कुछ ख़ास ट्रैवल टिप्स

  • थाईलैंड और इंडोनेशिया जैसे देशों में भारतीय मुद्रा के मुकाबले खर्च किफायती होता है।
  • भूटान और नेपाल में मोबाइल नेटवर्क और करेंसी उपयोग करना आसान होता है।
  • बिना वीज़ा वाले देशों के टिकट अक्सर सस्ते मिलते हैंसेल सीज़न में बुक करें तो आपको और भी सस्ती टिकिट मिल सकती है। 

 

निष्कर्ष

2025 में बिना वीज़ा विदेश यात्रा करना पहले से कहीं ज़्यादा आसान हो गया है। सही जानकारी और तैयारी के साथ आप आराम से इन खूबसूरत देशों की सैर कर सकते हैं। अगर आप बजट ट्रैवल प्लान कर रहे हैं, तो ये देश आपकी बकेट लिस्ट में जरूर होने चाहिए।

तो क्या आप तैयार हैं बिना वीज़ा विदेश घूमने के लिए? इस पोस्ट को सेव करें और शेयर करना भूलें!

Loading

शेयर करेंगे तो अच्छा लगेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *