dawki meghalay

डाउकी जहां बहती है मेघालय की सबसे ख़ूबसूरत नदी

मेघालय में यूं तो गनोल, दरिंग, बुगई, ख्री, उमियम जैसी कई नदियां बहती हैं. लेकिन शिलोंग से क़रीब 82 किलोमीटर दूर डाउकी नाम की जगह पर एक ख़ास नदी जिसका नाम है-उमंगोट। भारत-बांग्लादेश की सीमा पर बसे इस छोटे से क़स्बे के करीब बहती है यह बेहद ख़ूबसूरत नदी- उमंगोट। ये नदी इतनी पारदर्शी और साफ़ सुथरी है कि पहली बार में आंखों को भरोसा नहीं होता। नदी में आप अपनी परछाई तक देख सकते हैं। नदी में बहती नाव को ऊपर से देखने पर तो ऐसा लगता है जैसे वो हवा में चल रही हो। इस नदी पर आप बोटिंग का मज़ा ले सकते हैं और रात को टेंट में रुकने के इंतज़ाम भी यहां किए गए हैं।

एशिया का सबसे साफ़-सुथरा गाँव कहा जाने वाला माउलीनोंग भी शिलोंग से डाउकी जाने के रास्ते में पड़ता है। यहां आएं तो आप साथ ही लिविंग रूट ब्रिज भी जा सकते हैं। इसलिए अगर आप पूर्वोत्तर की यात्रा कर रहे हैं तो आपको डाउकी ज़रूर जाना चाहिए। 

Loading

उमेश पंत

उमेश पंत यात्राकार के संस्थापक-सम्पादक हैं। यात्रा वृत्तांत 'इनरलाइन पास' और 'दूर दुर्गम दुरुस्त' के लेखक हैं। रेडियो के लिए कई कहानियां लिख चुके हैं। पत्रकार भी रहे हैं। और घुमक्कड़ी उनकी रगों में बसती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *