असम के माजुली को एशिया का सबसे बड़ा रिवर आइलैंड माना जाता है। पूर्वोत्तर भारत यह आईलैंड अपनी सत्र परम्परा और आदिवासी संस्कृति के लिए जाना जाता है। ब्रह्मपुत्र नदी पर बना यह द्वीप ख़ूबसूरती के मामले में भी एकदम्म अव्वल है। इस लेख में जानिए कि माजुली आख़िर क्यों है ख़ास।