मध्य प्रदेश का शिवपुरी (Shivpuri, Madhy Pradesh) उन जगहों में से है जो घुमक्कड़ों के बीच बहुत मशहूर नहीं है लेकिन खूबसूरती के मामले में किसी से कम भी नहीं है. बादशाह अकबर के सफ़रनामों में शिपरी (शिवपुरी) का ज़िक्र मिलता है जहां के जंगलों में वो हाथी का शिकार करने आए थे. 19 वीं शताब्दी में सिंधिया राजपरिवार ने शिवपुरी को अपनी ‘समर कैपिटल’ बनाया.
शिवपुरी, वाइल्ड लाइफ़ में रुचि रखने वाले घुमक्कड़ों के लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है. माधव नैशनल पार्क के घने जंगल हर प्रकृति प्रेमी को लुभा लेने की कुव्वत रखते हैं. यहां मौजूद चाँदपाटा झील या साख्या सागर झील से सूर्योदय और सूर्यास्त के बेहद खूबसूरत नज़ारे देखने को मिलते हैं. साथ ही, शिवपुरी की छतरी का आर्किटेक्चर भी देखने लायक है.
यात्राकार के यूट्यूब चैनल पर मौजूद इन वीडियो में देखिए शिवपुरी के दिलकश नज़ारे
भदैय्या कुंड और साख्या सागर झील ( Bhadaiya kund and Sakhya Sagar Lake)
शिवपुरी की छतरी (Shivpuri Chatri)
422 बार पढ़ा गया , 1 views today