असम का माजुली किसी नदी पर बना दुनिया का सबसे बड़ा द्वीप है। देश का पहला रिवर आइलेंड डिस्ट्रिक्ट भी। यह नदी द्वीप न केवल अपनी ख़ूबसूरती में बेमिशाल है बल्कि पुरानी परम्पराओं को सहेजकर रखने में भी यहां के लोगों का कोई सानी नहीं है।
आज यात्राकार पर पेश है माजुली और वहां की सदियों से चली आ रही मुखौटे बनाने की परम्परा पर एक लघु फ़िल्म।
निर्देशन, एडिटिंग, कैमरा : उमेश पंत