Guawahati Assam

असम के गुवाहाटी की वो जगहें जहां आपको ज़रूर घूमना चाहिए

गुवाहाटी (Guwahati places to visit) असम का एक मुख्य शहर है जिसे पूर्वोत्तर भारत (Northeast India) का गेटवे भी कहा जाता है. कभी अहोम साम्राज्य की राजधानी रहे इस शहर में घूमने के लिए कई जगहें हैं.

पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और नागालैंड जैसे प्रदेशों में घूमने के लिए आपको गुवाहाटी से ही अपनी यात्रा की शुरुआत करनी होगी.

इस वीडियो में जानिए कि ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे बसे, सुपारी के पेड़ों और चाय बाग़ानों के लिए मशहूर इस शहर में आप कहाँ-कहाँ घूमने जा सकते हैं.

YouTube player

 

 

Loading

उमेश पंत

उमेश पंत यात्राकार के संस्थापक-सम्पादक हैं। यात्रा वृत्तांत 'इनरलाइन पास' और 'दूर दुर्गम दुरुस्त' के लेखक हैं। रेडियो के लिए कई कहानियां लिख चुके हैं। पत्रकार भी रहे हैं। और घुमक्कड़ी उनकी रगों में बसती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *