ऋषिकेश में घूमने की
टॉप 5 जगहें
ऋषिकेश में घूमने की
टॉप 5 जगहें
उमेश पंत 04/01/22
उमेश पंत
04/01/22
यात्राकार ट्रैवल गाइड
यात्राकार ट्रैवल गाइड
ऋषिकेश उत्तराखंड की एक खूबसूरत जगह है। गंगा नदी के किनारे बसा यह शहर वीकेंड बिताने का बढ़िया ठिकाना है।
लक्षमण झूला
लक्षमण झूला से गंगा को निहारें।पास के कैफ़े में मोर्निंग टी पिएँ। पुल पार करके शॉपिंग करें।
01.
शिवपुरी
शिवपुरी जाकर गंगा नदी में रिवर राफ़्टिंग के रोमांच का मज़ा लें।
02.
पटना वॉटरफ़ॉल
पटना वॉटरफ़ॉल का ट्रैक करें। जंगलों के बीच खूबसूरत झरने में नहाएँ।
03.
राम झूला
राम झूला के किनारे बैठकर गंगा किनारे सूर्यास्त का मज़ा लें। रात में जगमगाते पुल को निहारें।
04.
नीरगढ़ वॉटरफ़ॉल
नीरगढ वॉटरफ़ॉल ट्रैक करें और झरने के किनारे चाय
के साथ पहाड़ों की धूप का मज़ा लें।
05.
सफ़र
जारी है
खजुराहो
जिभी
मणिपुर