Himachal

जिभी में घूमने  की जगहें

उमेश पंत

जिभी, हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत पहाड़ी गाँव है। कुल्लू ज़िले में पड़ने वाला यह गाँव पुष्पभद्रा नदी के किनारे बसा है।

जिभी की 5 ख़ास बातें

शोर से दूर क्वालिटी टाइम बिताने के लिए जिभी बेहतरीन जगह है। जानिए आप यहाँ क्या-क्या कर सकते हैं?

01

विलेज वॉक

सुबह-सुबह उठें और निकल जाएं गाँव की वॉक पर।

02

जिभी वॉटरफ़ॉल

जिभी गाँव में मौजूद खूबसूरत झरने पर बिताएँ दिन के कुछ घंटे।

03

करें कैफ़े हॉपिंग

जिभी में कई कैफ़े हैं। वहाँ जाकर गरम थुप्पा और सिड्डू जैसे लोकल ज़ायक़े का लुत्फ़ लें।

04

स्नो ट्रैक करें

सर्दियों में यहाँ बर्फ़ पर ट्रेकिंग का मज़ा लें।

05

सोज़ा, जलोरी पास

जिभी से सोज़ा और जलोरी पास ट्रैक करें या बाई रोड जाएं.

सफ़र जारी है

मणिपुर  में घूमने की  टॉप 5 जगहें

खजुराहो की  ख़ास बातें 

जिभी  के बारे में  विस्तार से पढ़ें