यात्राकार ट्रैवल गाइड
यात्राकार ट्रैवल गाइड
कश्मीर घूमने की बेस्ट 5 जगहें
कश्मीर घूमने की बेस्ट 5 जगहें
Learn more
कश्मीर में घूमने की
टॉप 5
जगहें ये रही
कश्मीर में घूमने की
टॉप 5
जगहें ये रही
उमेश पंत
18/03/23
यात्राकार ट्रैवल गाइड
यात्राकार ट्रैवल गाइड
कश्मीर को जन्नत कहा जाता है तो उसकी अपनी वजहें हैं। ये रही कश्मीर की टॉप 5 घूमने की जगहें
कश्मीर की इन जगहों पर एक बार जाकर आप वहाँ के नज़ारे कभी भूल नहीं पाएँगे।
श्रीनगर
श्रीनगर
श्रीनगर में डल लेक, शंकरचार्य मंदिर, परी महल, हरि पर्बत, शालीमार-निशात बाग़ जैसी जगहें घूमने के लिए मशहूर हैं
01.
पहलगाम
पहलगाम
पहलगाम में चंदनवाड़ी, आड़ूँ वैली, बेताब वैली, बाईसरन जैसी जगहों पर आप घूमने जा सकते हैं।
02.
दूधपथरी
दूधपथरी
दूधपथरी बडगाम के पास कम मशहूर लेकिन बहुत ख़ूबसूरत जगह है। शांति की तलाश में हैं तो यहाँ ज़रूर जाएं।
03.
गुलमर्ग
गुलमर्ग
गुलमर्ग कश्मीर की सबसे लोकप्रिय जगहों में हैं जहां आप बारह हज़ार फ़ीट से ज़्यादा ऊँचाई पर गंडोला राइड का मज़ा ले सकते हैं।
04.
सोनमर्ग
सोनमर्ग
सोनमर्ग भी पर्यटकों के बीच बहुत मशहूर है जहां आप बर्फ़बारी का मज़ा ले सकते हैं।
05.
सफ़र
जारी है
मुम्बई
जयपुर
उत्तराखंड