यात्राकार ट्रैवल गाइड

उत्तराखंड

उत्तराखंड में घूमने की        टॉप 6 जगहें      

उमेश पंत  02/02/22

पहाड़ों, नदियों और जंगलों से घिरा उत्तराखंड देश-दुनिया के पर्यटकों के बीच घूमने के लिए सबसे लोकप्रिय राज्यों  में से एक है।

ऋषिकेश

गंगा नदी के किनारे बसा ऋषिकेश योग, रिवर राफ़्टिंग, ट्रेकिंग के लिए बेहतरीन जगह है।

01.

चौकोड़ी

हिमालय की गोद में बसा चौकोड़ी अपने चाय बाग़ानों के लिए मशहूर है।

02.

पिथौरागढ

नेपाल की सीमा के पास बसा पिथौरागढ ख़ूबसूरती के कारण मिनी कश्मीर भी कहा जाता है।

03.

नैनीताल

नैनी झील के किनारे बसा नैनीताल उत्तराखंड के सबसे लोकप्रिय हिलस्टेशन में से एक है।

04.

देव प्रयाग

उत्तराखंड के गढ़वाल में मौजूद देव प्रयाग अलकनंदा और भागीरथी नदियों के संगम पर बसा है।

05.

मुन्स्यारी

पंचाचूली का बेहद करीबी नज़ारा पेश करने वाला मुन्स्यारी बिर्थी फ़ॉल के लिए भी जाना जाता है।

06.

मुम्बई

जयपुर

ऋषिकेश