root bridge meghalay

मेघालय की खासी पहाड़ियां और डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज

मेघालय की ख़ूबसूरत पहाड़ियों के बीच घूमने की ऐसी-ऐसी जगहें हैं जहां जाकर आपको लौटने का मन नहीं करता. मेघालय की राजधानी शिलोंग (Shillong) से ईस्ट खासी हिल (East Khasi hills) की तरफ़ जाते हुए कई मनोहारी दृश्य दिखाई देते हैं. शिलोंग शहर से आगे बढ़ जाने के बाद तिंगम मासी व्यूपॉइंट, मेकडोह ब्रिज, वा क़ाबा फ़ॉल्स और सोहरा (Sohra) के नज़ारे देखते हुए आप एक प्रकृति के अनूठे नज़ारे की तरफ़ पहुंचते हैं जिसे डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज (Double decker living root bridge) कहते हैं. केवल पेड़ की जड़ों से बना यह दुमंज़िला पुल आपको आश्चर्य में डाल देता है. इस वीडियो में देखिए इस पुल तक पहुंचने की पूरी कहानी.

YouTube player

Loading

उमेश पंत

उमेश पंत यात्राकार के संस्थापक-सम्पादक हैं। यात्रा वृत्तांत 'इनरलाइन पास' और 'दूर दुर्गम दुरुस्त' के लेखक हैं। रेडियो के लिए कई कहानियां लिख चुके हैं। पत्रकार भी रहे हैं। और घुमक्कड़ी उनकी रगों में बसती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *