Mask Makers village in Majuli

माजुली के मुखौटे

असम का माजुली किसी नदी पर बना दुनिया का सबसे बड़ा द्वीप है। देश का पहला रिवर आइलेंड डिस्ट्रिक्ट भी। यह नदी द्वीप न केवल अपनी ख़ूबसूरती में बेमिशाल है बल्कि पुरानी परम्पराओं को सहेजकर रखने में भी यहां के लोगों का कोई सानी नहीं है।

आज यात्राकार पर पेश है माजुली और वहां की सदियों से चली आ रही मुखौटे बनाने की परम्परा पर एक लघु फ़िल्म।

निर्देशन, एडिटिंग, कैमरा : उमेश पंत 

Loading

उमेश पंत

उमेश पंत यात्राकार के संस्थापक-सम्पादक हैं। यात्रा वृत्तांत 'इनरलाइन पास' और 'दूर दुर्गम दुरुस्त' के लेखक हैं। रेडियो के लिए कई कहानियां लिख चुके हैं। पत्रकार भी रहे हैं। और घुमक्कड़ी उनकी रगों में बसती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *